Follow Us:

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लैंडस्लाइड

पी.चंद, शिमला |

जिला सोलन के कंडाघाट के पास कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंस गया है। इससे हाईवे पर वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से ठप हो गया। हाईवे पर अचानक दरारें आने से फिलहाल ट्रैफिक को रोक दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सोलन के नजदीक कंडाघाट के क्यारी मोड़ पर देर रात भारी लैंडस्लाइड हुआ है। जिसके बाद हाईवे पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। हाईवे पर अचानक भूस्खलन होने और दरारें पड़ने के बाद प्रशासन ने ट्रैफिक को रोक दिया है।

यातायात पूरी तरह से ठप होने और हाईवे पर अचानक दरारें पड़ने से वाहन चालकों में अफरा-तफरी देखने को मिली। स्थिति को भांपते हुए प्रशासन ने फिलहाल ट्रैफिक को भेज दिया है। शिमला की तरफ से चंडीगढ़ आने वाले वाहनों को वाकनाघाट से ही वाया क्वारग और साधुपुल होकर कंडाघाट और चंडीगढ़ की तरफ भेजने के आदेश जारी किये गये हैं।