हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में कुछ दिन पहले भारी बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग की सड़कें भूस्खलन होने से बंद हो गई हैं। कुछ सड़कों को लोक निर्माण विभाग द्वारा खुलवाया गया है और कई सड़कों को खुलवाने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। अगर बात ग्राम पंचायत कल्हेल के अंतर्गत आने वाले भल्लीघराट, ढोल, गवाड़ी, मार्ग की करें तो यह मार्ग भल्लीघराट से लेकर डोल तक लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है। इस मार्ग पर बीते दिनों बारिश होने के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो गए हैं। जिसके चलते यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इस रास्ते पर चलने वाले स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अगर बात हम कलेरा गांव की करें तो कलेरा गांव के नीचे से यही मार्ग गुजरता है। इस मार्ग पर भूस्खलन होने से क्लेरा गांव को खतरा हो गया है। इस गांव के स्थानीय निवासी लोक निर्माण विभाग से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस मार्ग को खुलवाया जाए और भूमि सुधार के डंगे लगाया जाएं। ताकि कलेरा गांव को कोई खतरा ना हो और बरसात में बारिश होने से कोई जान माल का नुकसान ना हो। अब देखना यह होगा कि लोक निर्माण विभाग कब तक इस मार्ग को खुलवाता है और कलेरा गांव के लोगों की समस्या कब सुनता है। वहीं, दूसरी और स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कलेरा गांव के नीचे कंक्रीट के डंगे लगाया जाए ताकि कलेरा गांव में कोई नुकसान ना हो।