कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में नेहरुकुण्ड के पास भूस्खलन हो गया है जिससे पलचान पंचायत के 5 गांव का सम्पर्क मनाली से कट गया है। यहां करीब 100 मीटर पहाड़ी खिसक सड़क पर आ गई है। इस मार्ग के बन्द हो जाने से सैलानियों के साथ साथ क्षेत्र के लोगों की भी दिक्कतें बढ़ गई है।
भूस्खलन होने से सोलंगनाला सहित रोहतांग की ओर जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया है। हालांकि कुछ वाहनों को लिंग रोड़ से सोलंगनाला की तरफ भेजा जा रहा है परंतु अधिकतर वाहनों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है।
उधर, एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने बताया कि बीआरओ को सड़क बहाली के निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सड़क को बहाल करवा दिया जाएगा।
एसडीएम ने लोगों से आग्रह किया कि हालात सामान्य होने तक नेहरुकुण्ड से बाया बरुआ पलचान मार्ग का रुख करें। गौर रहे कि इस प्वायंट पर पिछले 3 साल से मलबा व पत्थर गिर रहे है। बीआरओ द्वारा इस प्वायंट को नजरअंदाज करने से ग्रामीणों में बीआरओ के प्रति भारी रोष है। इस भूस्खलन से ग्रामीणों सहित बीआरओ की भी दिक्कते बढ़ी है।