मणिपुर में नक्सली हमले में शहीद हुए मंडी के पंडोह गांव निवासी इंद्र सिंह का बुधवार को पूरे सैनिक और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद का पार्थिव शरीर सुबह करीब 9 बजे उनके घर पहुंचा। मणिपुर में माइन्स धमाके में इंद्र सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे।
तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को घर के आंगन में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया, लेकिन क्षत-विक्षत शव होने के कारण परिजनों को शव खोलकर नहीं दिखाया जा सका। शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इलाके से आए लोगों ने इंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ने के लिए सभी एकजुट हैं।