Follow Us:

राजकीय सम्मान के साथ शहीद को दी अंतिम विदाई

समाचार फर्स्ट |

श्रीनगर के बढ़गाम सेक्टर में रविवार को हुए आतंकी हमले में शहीद सूबेदार राज कुमार का मंगलवार को उनके पैतृक गांव खन्नी में पूर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी अंतेष्टि में बड़ी की संख्या में गांववालों के अलावा आसपास के लोग पहुंचे। पैतृक गांव खन्नी की चक्की खड्ड में शहीद राज कुमार को अंतिम संस्कार विदाई दी गई। सेना के जवानों ने उन्हें आखिरी सलामी दी।

गौरतलब है कि जब शहीद राज कुमार रात्रि गश्त के बाद डयूटी से लौट रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। लेकिन जवाबी कार्रवाई और आतंकियों से लोहा लेते सूबेदार राज कुमार बूरी तरह जख्मी हो गए थे। उनके पेट में गोसी लगी थी।

शहीद राज कुमार 53 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के जवान थे और साल 1990 में सेना में भर्ती हुए थे। वे अपने पीछे माता-पिता के अलावा, पत्नी तोषी देवी, दो बेटों रोहित कुमार और मोहित कुमार को छोड़ गए हैं।