विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा है। शिमला में अग्निहोत्री ने कहा की हिमाचल में कानून व्यवस्था का जनाज़ा निकल चुका है। पिछले 10 महीने के बीजेपी के कार्यकाल में 100 से ज्यादा हत्याकांड और 200 से ज्यादा रेप हो चुके हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और सरकार को भी इसपर शर्म आनी चाहिए।
अग्निहोत्री ने कहा कि सोलन में बच्चे के अपहरण के बाद हत्या कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सोलन जिला तो कत्लों से थरथरा रहा है। प्रदेश में हत्या, अपहरण और पहली बार हिमाचल में गैंगवार हो रहे हैं। गुडियां और होशियार हेल्पलाइन दम तोड़ चुकी है और सरकार इसपर कुछ नहीं कर रही।