Follow Us:

मणिपुर हिंसा को लेकर वामदल उग्र, मंडी में किया प्रदर्शन

डेस्क |

भारत की जनवादी नौजवान सभा , अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति , सीटू व ए एल यू ने मणिपुर हिंसा को लेकर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जिला उपायुक्त मण्डी (हि.प्र.) के माध्यम से ज्ञापन पत्र भेजा गया।
भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल ने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से  मणिपुर राज्य में चल रहीं हिंसा और उस हिंसा हिंसाकी आड़ में हो रहे मानवाधिकारों के हनन संबंधित मुद्दों पर राष्ट्रपति के सीधे दखल की माँग करती है।
हर रोज़ हिंसा की नई खबरें आती हैं और पिछले कुछ दिन से 2 महिलाओं को नग्न कर सड़को पर उनके शोषण के वीडियो मानवता को शर्मसार करने वाले हैं। इन सब मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार की चुप्पी भी लोकतंत्र पर प्रहार है जिसके चलते हिंसा और मानवाधिकारों का हनन चरम पर है।
अतः इस ज्ञापन के माध्यम से यहीमाँग राष्ट्रपति महोदया से की गई है कि वे राज्य में शांति स्थापित करने के लिए कमान अपने हाथों में लें जिससे मानवाधिकारों की सुरक्षा हो सके।