Follow Us:

मंडी: ठंड से बचने के लिए ATM में घुसा तेंदुए का शावक

पी. चंद |

मंडी जिले के सराज हलके के थुनाग में पीएनबी के एटीएम में तेंदुए का शावक घुस गया। दोपहर करीब सवा 12 बजे जब एक उपभोक्ता एटीएम में कैश निकालने गया तो उसकी नजर वहां बैठे शावक पर पड़ी। यह देख वह बुरी तरह से सहम गया और तुरंत बाहर निकलकर चिल्लाने लगा।

उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोक वहां पहुंच गए। साहस दिखाकर एक टैक्सी चालक ने तेंदुए के शावक को एटीएम से बाहर निकाला। इसके बाद शावक वहां खड़ी एक गाड़ी के नीचे घुस गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही फोरेस्ट गार्ड मौके पर पहुंच गए हैं और उसको पकड़कर स्थानीय डिस्पेंसरी ले जाया गया। यहां पर उपचार चल रहा है। वन विभाग के स्थानीय बीट के फारेस्ट गार्ड बलवंत सिंह और वन्य प्राणी विभाग के फारेस्ट गार्ड रिन कुमार ने बताया कि तेंदुआ घायल हो गया है। इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।