जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इलाका बदार की मैहणी पंचायत में तेंदुआ लोगों को डरा रहा है। पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि पंचायत के गांव कुठेड़ में एक तेंदुए ने घास काटने गई महिला पर हमला बोल दिया। गांव किरणा देवी पत्नी कुंदन लाल जब पशुओं के लिए घास लाने गई थी तो उस पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। किरणा देवी के जोर-जोर से चिल्लाने और बचाओ-बचाओं की आवाजें निकालने से तेंदुआ भाग गया। लेकिन डर के मारे उसका बुरा हाल हो गया।
वह इस हमले में बाल बाल बची है। प्रधान ने प्रशासन और वन विभाग से अनुरोध किया है कि यहां पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए क्योंकि लोग डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लोगों को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है। इन दिनों घास काटने का काम तेजी से चला हुआ है। लेकिन तेंदुए के डर से इसमें बाधा आ रही है। ऐसे में वन विभाग को तुरंत प्रभाव से इससे निजात दिलाने की पहल करनी चाहिए।