Follow Us:

फाफण में मवेशियों पर तेंदुए के हमले, वन विभाग से मदद की मांग

|

Leopard attacks in Hamirpur: मीरपुर जिले की ग्राम पंचायत ऊखली के फाफण गांव में तेंदुए के बढ़ते हमले ने ग्रामीणों और पशुपालकों को परेशान कर दिया है। हाल ही में तेंदुए ने गांव के अवतार सिंह के बकरे को दिनदहाड़े शिकार बना लिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। अवतार सिंह ने बताया कि जब वह अपनी बकरियों को चराने के लिए गया हुआ था, तभी तेंदुआ अचानक घात लगाकर उसके बकरे को उठा ले गया।

गांव के अन्य ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ पहले भी भेड़, बकरियों और पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में एक मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ घूम रही है, जिससे तेंदुए की संख्या अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। कुछ दिनों पहले टिक्कर गांव में भी तेंदुए ने एक बकरी को अपना निवाला बना लिया था।

फाफण गांव के प्रकाश चंद ने कहा कि तेंदुए की बढ़ती दहशत से ग्रामीणों का जीवन मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने और समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की भी मांग की है, ताकि मवेशियों के नुकसान की भरपाई हो सके। वन विभाग को तुरंत कदम उठाने और तेंदुए को पकड़ने के लिए ठोस योजना बनाने की जरूरत है।