Leopard Rescue: मंडी के जला गांव में एक अद्भुत घटना में बीती रात एक तेंदुआ गौशाला में घुसते ही अंदर फंस गया, जब दरवाजा अपने आप बंद हो गया। गौशाला में तेंदुए की उपस्थिति का पता चलने पर, ग्रामीणों ने दरवाजा और मजबूती से बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी। वन परिक्षेत्र पनारसा की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम को सूचित किया।
आज सुबह कुल्लू वाइल्ड लाइफ टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया और उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। तेंदुआ 12-15 वर्ष का नर प्रतीत हो रहा है। डीसीएफ मंडी वासु डोगर ने जानकारी दी कि गौशाला में चार भेड़ें थीं, जिनमें से तेंदुए ने दो को मार डाला जबकि बाकी दो सुरक्षित बच गईं।
वन विभाग के खंड अधिकारी उम्मीद सिंह और वन रक्षक सुरभि ने रात में ही मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। सुबह बचाव अभियान के दौरान डीएफओ वाइल्ड लाइफ कुल्लू राजेश, एसीएफ नवजोत सिंह और टीम के सदस्य डॉ सुब्रमण्यम, चमन लाल, देश राज, जय प्रकाश और कमल ने लगभग दो घंटे में इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।