Follow Us:

शिमला में पकड़ा गया तेंदुआ, कुछ दिन पहले बच्चे को बनाया था निवाला!

पी. चंद |

राजधानी शिमला में शनिवार सुबह वन विभाग की टीम ने तेंदुआ पकड़ा है. यह तेंदुआ सुबह कुत्तों को उठाने आया था. तभी लोगों ने देखा और वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुआ पकड़ लिया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह यूएस क्लब में अचानक कुत्ते भौंकने लगे, जब लोगों ने एक साथ बहुत से कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी. तो बाहर निकल कर देखा कि पेड़ पर तेंदुआ बैठा था. लोग हैरान रह गए, उसके बाद लोगों में दहशत फैल गई.

ये यूएस क्लब माल रोड के साथ लगता इलाका है. यहां लोग देर रात को भी चलते रहते हैं. ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने तेंदुआ जैसे देखा वैसे ही वन विभाग को सूचित किया गया. वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर इजेक्शन लगा कर तेंदुए को बेहोश किया. उसके बाद उसे पकड़ कर ले गए.

एसीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली. तुरन्त मौके पर पहुंच कर तेंदुआ पकड़ लिया गया. गौरतलब है कि बीते महीने डाउन डेल में तेंदुआ एक बच्चे को उठा कर ले गया था. उसके बाद से शहर में लोगों के अंदर दहशत का माहौल है.