Follow Us:

हमीरपुरः LIC के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

हमीरपुर एलआईसी की दोनों ब्रांच के तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों ने आज केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारे बाजी की जिसमें ऑल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें। इसमें एआईआईपीए के सचिव हरनाम सिंह वर्मा और एसी चौहान ने कहा की सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों  का निजीकरण कर रही है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो रही है।

वहीं, शाखा प्रधान पवन सिंह ने कहा की जिन मांगो को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन हड़ताल कर रही है हम उनके साथ है और हम भी ये चाहते है, की मजदूरों का न्यूनतम बेतन 21000 हज़ार किया जाए और जो सरकारी आउटसोर्स कर्मचारी जो ठेकेदार के साथ जोड़ा जा रहा है उस प्रथा को सरकार बंद करें साथ में मजदूर संशोधन बिल को वापिस लिया जाए और पोस्टल, बीमा, बीएसएनएल, रेलवे, बंदरगाहो आदि का सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण बंद करें अन्यथा ये विरोध और तेज़ होगा जिसकी जिम्मेदार सरकार खुद होंगी।