Follow Us:

चंबाः डलहौजी में बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर रेंग रही गाडियां

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश के ज़िला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी में मार्च माह में भी सर्दी जाने का नाम नहीं ले रही है। यहां मार्च के महीने में भी दिसम्बर का अहसास हो रहा है। डलहौजी शहर में शुक्रवार को छह इंच और उपरी इलाकों में  करीब एक फीट तक बर्फबारी हुई है।  निचले क्षेत्रों में हुई बारिश ने भी लोगों को खूब परेशान किया।

गत दिनों हुई भारी बर्फबारी के चलते बंद मार्गों को अभी तक संबंधित विभाग अभी बहाल नहीं कर सका था कि अब फिर से बर्फबारी होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।  बर्फबारी का दौर बीती रात भी जारी रहा जिससे यहां के स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

वहीं, दूसरी ओर पर्यटन  नगरी डलहौजी की बात करें तो पर्यटन नगरी डलहौजी में बाहर से आए पर्यटक बर्फबारी का आनंद भी ले रहे हैं और परेशानी का सामना भी कर रहे हैं। बर्फबारी के चलते डलहौजी शहर की सड़कों पर गाड़ियां रेंगने पर मजबूर हो गई है।