शिमला के संजोली मे सस्ते प्याज खरीदने को लाइने लगी. सेंकड़ो की संख्या मे लोग प्याज खरीदने सड़को पर लाइन में लगे.
आपको बता दें कि प्याज की कीमतों में उछाल के बाद राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने शिमला के संजौली में सस्ता प्याज़ बेचा. एक दिन में 30 क्विंटल के करीब प्याज 25 रुपए किलो के हिसाब से बिका.
स्थानीय लोगों को मिली राहत
संघ ने आधार कार्ड दिखाने पर लोगों को प्रति आधार कार्ड 2 किलो प्याज दिया. प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने त्यौहारी सीजन में लोगों को राहत देने के मकसद से सस्ती दरों पर प्याज मुहैया करवाया
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सरकार से रसोई तक नारे के साथ लोगों को 25 रुपए किलो प्याज उपलब्ध करवा रहा है।