Follow Us:

शिमला शहर में कल से महंगी होगी शराब, बिजली बिलों में भी लगेगा बड़ा हुआ सेस 

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक अप्रैल से शराब और बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। कमरतोड़ महंगाई में शिमला निगम लोगों को एक ओर झटका देने जा रही है। नगर निगम शिमला के बजट में शिमला में शराब और बिजली पर सैस लगाने का फैसला किया गया था जो एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। ऐसे में शहर में शराब के शौकीनों के साथ-साथ आम जनता को बिजली के दाम बड़ने से झटका लगेगा।

शिमला नगर निगम के दायरे में शराब पर 2 रुपये से सेस बढ़ाकर 5 रुपये प्रति बोतल किया गया है। जबकि बिजली की प्रति यूनिट पर निगम ने 20 पैसे का सेस लगाया गया है इससे पहले ये सेस 10 पैसे था। इससे निगम को 1.75 लाख की अतिरिक्त आय होगी। शिमला नगर निगम ने 2021-22 के लिए 222.41 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इस बजट में ये सेस लगाने का फ़ैसला लिया था।