Follow Us:

शिमला में दिखाया गया “दिव्य काशी भव्य काशी” का लाइव प्रसारण

पी.चंद |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के 12 सीएम और 9 डिप्टी सीएम वाराणसी पहुंचे है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश भर में 51 हजार स्थानों पर स्क्रीन पर दिखाया गया। शिमला में राधा कृष्ण मंदिर गंज में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम को दिखाया गया।

इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि भगवान शिव की जटा से निकली परम पावनी मां गंगा की तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी अत्यंत ही पुरातन नगरी है। ऐसी महान काशी के लिए दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी “दिव्य काशी-भव्य काशी” के सपने को साकार किया है।

राम सिंह ने कहा कि भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। आज देश की भव्य पुरातन संस्कृति दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि भारत की पुरातन संस्कृति को दुनिया अनुसरण कर रही है और भारत फिर से विश्वगुरु बनने जा रहा है।