फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में 24 फरवरी (सोमवार) को लिवर रोग स्क्रिनिंग टैस्ट (फाइब्रो स्कैन) की सुविधा फ्री उपलब्ध रहेगी। फाइब्रो स्कैन एक आधुनिक मशीन है, इसके माध्यम से लिवर की स्कैनिंग करके इसकी बीमारियों का पता लगाया जाता है। यह टैस्ट उन व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है, जो शराब का सेवन करते हैं या जिनका लिवर फैटी है। साथ ही यह टैस्ट हेपेटाइटिस से पीड़ित व्यक्तियों के लिए भी लाभदायक है।
उल्लेखनीय है कि करीब पांच हजार की लागत वाला यह टैस्ट इस दिन बिलकुल फ्री किया जाएगा। लिवर से जुड़ी बीमारियों के निदानऔऱ परामर्श के लिए फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ विजय बोध अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। डाॅ विजय बोध को लिवर रोग उपचार में महारत हासिल है, उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ से एमडी और डीएम की शिक्षा प्राप्त की है व पिछले चार वर्षों से फोर्टिस कांगड़ा में विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।