Follow Us:

मनाली में 2 से 6 जनवरी तक विंटर कार्निवल का आयोजन, लोकल टैलेंट को मिलेगी तरजीह

समाचार फर्स्ट |

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में 2 से 6 जनवरी तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कल आयोजन समिति की बैठक होगी।बताया जा रहा है कि इस बार के स्टार नाइट जैसे खर्चीले कार्यक्रमों में बदलाव किए जा सकते है और लोकल टैलेंट को तरजीह देने पर विचार किया जा सकता है।

 वहीं शरदोत्सव के मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन प्रतिस्पर्धा और वायस ऑफ कार्निवाल रहेंगे। इसके अलावा दूसरी सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं पर 18 नवंबर की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में हर वर्ष 2 से 6 जनवरी तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाता है। इससे जहां देश व विदेश के विभिन्न कोनों से क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने मनाली पहुंचे पर्यटकों को यहां की संस्कृति से रूबरू करवाया जाता है, वहीं पर्यटकों के यहां रुकने से पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगते है।