Ronahat-Tandi Road condition: शिलाई विधानसभा क्षेत्र की 5 पंचायतों को जोड़ने वाली रोनाहट तांदियों सड़क की बदहाली स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। लंबे समय से 15 किलोमीटर लंबी इस सड़क की स्थिति दयनीय है, जिस पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। HRTC और निजी बसों को भी इस सड़क पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई बार बसें आधे रास्ते से ही वापस मुड़ने पर मजबूर हो जाती हैं। स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि बार-बार मांग के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। इसके कारण न केवल उनका आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि किसान भी अपनी नकदी फसलें मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क के कई स्थानों पर डंगों और जल निकासी की जरूरत है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय निवासी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
परिवहन निगम के बस चालक पंकज ठाकुर ने बताया कि इस तंग और खतरनाक सड़क पर बस चलाना जोखिम भरा है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर भूस्खलन भी हो चुका है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग, विधायक और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से अपील की है कि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए, ताकि उन्हें इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…