कांगड़ा में नगर परिषद् मैदान और गगल में कम्युनिटी सेंटर भवन प्रांगन को पटाखों की बिक्री के लिए चिन्हित किया गया है। एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने जानकारी दी है कि दीपावली पर्व के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव और जन सुरक्षा के लिए उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत तहसील कांगड़ा में पटाखों की ब्रिकी चिन्हित स्थानों पर ही की जायेगी। उन्होंने बताया कि चिन्हित स्थनों में पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति हेतु आवेदन किसी भी कार्य दिवस को 23 अक्तुबर 2019 से पूर्व एसडीएम कांगड़ा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। लाईसेंस एवं अनुमति प्राप्त पटाखा विक्रेता ही उक्त स्थानों पर पटाखे बेच सकेगें। उन्होंने बताया कि पटाखों की बिक्री के लिए प्रातः 10 बजे से सायं आठ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जतिन ने बताया कि चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी और इसकी अनुपालना न करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।