Follow Us:

कांगड़ा: ट्रक फंसने से NH पर 2 घंटे लगा रहा जाम, कई यात्रियों की फ्लाइट छूटी

समाचार फर्स्ट |

पठानकोट-मनाली नेशनल हाइवे पर बुधवार को सनौरा चौक के पास नाली में ट्रक फंसने से क़रीब 2 घंटे से जाम लगा रहा। NH पर लगा ये जाम क़रीब 4 से 5 किलोमीटर का था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया तो ये भी जा रहा है कि इस जाम के चलते कई यात्रियों को गग्गल एयरपोर्ट से फ्लाइट मिस हो गई।

वहीं, मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी मौके संभाले हुए थी और एक ओर से जाम को बहाल करने का प्रयास जारी था। क़रीब ढाई घंटे के बाद ट्रक को नाली से निकाला गया, जिसके बाद अब दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है। उधर, नेशनल हाइवे में मटौर का पुल भी आए दिन जाम लगने का कारण बनता है। यहां एक समय पर एक ही वाहन उस पुल से निकलने में सक्षम है।

हालांकि, अभी तक यात्रियों को जाम से पूरी तरह राहत नहीं मिल पाई है, लेकिन दोनों ओर से गाड़ियां निकाली जा रही हैं।