Follow Us:

होम सर्किल में लंबे समय से डटे अधिकारी, कांग्रेस ने उठाई तबादले की मांग

रविंद्र, ऊना |

ऊना मुख्यालय में होम सर्किल और लंबे समय से अपने पदों पर बैठे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की शिकायत ऊना कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दी है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हजारी लाल धीमान ने विभिन्न विभाग के 9 अधिकारियों की शिकायत करते हुए उनके तबादले की मांग उठाई है।

धीमान ने आरोप लगाया है कि ऊना मुख्यालय में विभिन्न विभागों में कई अधिकारी नियमों को ताख पर रखकर होम सर्कल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि ऐसे अधिकारियों को होम सर्कल से बाहर तैनाती मिलनी चाहिए। वहीं कई अधिकारी तो तीन वर्ष से अधिक  समय से अपने पदों पर बैठे हुए हैं। इन पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

हजारी लाल धीमान ने अपनी शिकायत में कहा कि होम सर्कल में तैनात होने के चलते ये अधिकारी सत्ताधारी बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर सकते हैं, ऐसे में उचित कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि एक शिकायत होम सर्कल और लंबे समय से विभिन्न पदों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली है। जिसे उचित कार्रवाई के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा गया है।

इनकी हुई शिकायत-

ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हजारी लाल धीमान द्वारा दी गई शिकायत में आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता डॉक्टर शाम कुमार, लोक निर्मिाण विभाग के अधीक्षण अभियंता डीएस देहल, लोनिवि ऊना डिवीजन के अधिशाषी अभियंता बीएस देहल, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, डीआरडीए पीओ राजेंद्र गौत्तम, एसडीओ आईपीएच मैहतपुर प्रदीप चड्डा, पंचायत निरीक्षक ऊना रवि लट्ठ, बीडीओ ऊना अधीक्षक परवाश जोशी व बीडीओ ऊना क्लर्क सरोज वाला शामिल है।