Follow Us:

शिमला में अब कूड़े का बिल भी ऑनलाइन , लोग एप्स के जरिये दे सकेंगे कूड़े का बिल

पी. चंद, शिमला |

नगर निगम शिमला अब शहर की जनता को घरों के कूड़े का बिल ऑनलाइन करने की सुविधा देने जा रहा है। मोबाइल एप्स के जरिए अब शिमला की जनता कूड़े का बिल दे सकेगी। इसको लेकर एफसीपी की बैठक में खाका तैयार कर लिया गया है।

नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट ने बताया कि जो उपभोक्ता साल भर का कूड़े का बिल एक साथ जमा करवा देगा उसको दस फ़ीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा। घर-घर जाकर कूड़ा इक्कठा करने की योजना के तहत अब शिमला के लोगों को ऑनलाइन बिल देने की सुविधा दी जाएगी।

मेयर ने बताया कि नगर निगम शिमला की बैठक में  2 करोड़ की गाड़ियां ख़रीदने का भी मसौदा तैयार किया है। जिनमें से कुछ गाड़ियां कूड़े को ढोने के काम लाई जाएंगी जबकि कुछ गाड़ियां  रिज और मॉल रोड़ को पानी से धोने के लिए काम में लाई जाएंगी।