नए साल के पहले चंद्र ग्रहण हिमाचल में देखा गया और कोने-कोने में उत्सुकता देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में इसकी झलक 6 बजकर 21 मिनट पर देखी गई। इसे खग्रास चंद्रग्रहण का नाम दिया गया क्योंकि चंद्रमा का कुछ हिस्सा छुपा दिखा। ये ग्रहण लगभग 152 साल बाद फिर देखा गया है। लोग भी अपने घरों में पहुंचने की जल्दी में दिखे।
यह चंद्रग्रहण इसलिए भी खास था क्योंकि इस दिन तीन खगोलीय घटनाएं एक साथ हुईं। ब्लडमून, सुपरमून, और ब्लूमून। यही वजह है कि साल 2018 में के इस चंद्रग्रहण की महत्ता और भी बढ़ गई थी। अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसकी तस्वीरें और वीडियो भी लगातार जारी किए, ये तस्वीरें आसमान के अद्भुत नजारें का दीदार करवाती रहीं।