Follow Us:

सुधार के पास एचआरटीसी बस लोहे के पोल से टकराई, खाई में गिरने से बची

|

HRTC bus accident in Mandi :  हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस, जिसमें 35 यात्री सवार थे, चोहारघाटी के सुधार क्षेत्र में लोहे के खंभे से टकरा गई। बस मंडी की ओर जा रही थी और हादसे से पहले मात्र पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पाई थी। टक्कर के बावजूद बस 300 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई, जिससे यात्रियों की जान बच गई।

 

बस में सवार यात्री विनोद कुमार और भगत राम ने बताया कि बस में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे, जो सुरक्षित हैं। घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।