Theog water scam action: हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को ठियोग में पेयजल सप्लाई घोटाले में एक्सईएन-SDO समेत 10 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही पानी की सप्लाई करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए। जल शक्ति विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. ओंकार चंद शर्मा ने सुप्रिंटेंडिंग इंजीनियर (SE) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की। साथ ही विजिंलेंस के ADGP को डिटेल इंक्वायरी के लिए लेटर लिखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोटाले का खुलासा होने के बाद जल शक्ति विभाग ने तुरंत जांच शुरू की थी। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर यह कदम उठाया गया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि घोटाले में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
जल शक्ति विभाग के सचिव ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ठियोग उपमंडल में इस घोटाले ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। जनता का भरोसा कायम रखने के लिए विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।