जयराम सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में 14 आईएएस और 8 एचएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है और नई तैनाती भी दी है। अधिकारियों के ट्रांसफर और फेरबदल संबंधित आदेश मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने जारी किए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
14 IAS की लिस्ट…
डोरजे शेरिंग नेगी को सेटलमेंट ऑफिसर शिमला लगाया।
राघव शर्मा को मैनेजिंग डारेक्टर, बैक्वर्ड क्लासिज फाइनेंस एंड डिबल्पमेंट कॉरपोरेशन कांगड़ा लगाया
आरिंदम चौधरी को स्पेशल सैक्रेटरी (Exise And Textation And PWD Dpt.). साथ ही इनके पास एडिशनल चार्ज भी रहेगा।
रोहित जम्बाल को डायरेक्टर(टाउन एंड कंट्री प्लानिंग शिमला) लगाया।
अनुराग चंद्र को ADC(Dev)- cum-project डायरेक्टर DRDA सोलन लगाया
अमित कुमार को ADC(Dev)- cum-project डायरेक्टर DRDA ऊना लगाया
जतिल लाल को ADC(Dev)- cum-project डायरेक्टर DRDA मंडी लगाया
राहुल कुमार को ADC(Dev)- cum-project डायरेक्टर DRDA कांगड़ा लगाया
Ms. Tourl.s रवीश को एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर्स, उद्योग डिपार्टमेंट लगाया
पोस्टिंग के इंतजार में बैठे अभिशेक वर्मा को सब डिविजनल ऑफिसर, कांगड़ा लगाया
मनेष कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर, अंब ऊना लगाया
अजय कुमार यादव को सब डिविजनल ऑफिसर, कुल्लू
सौरभ जस्सल को सब डिविजनल ऑफिसर, डलहौजी, चंबा लगाया
महेंद्र पाल गुज्जर को सब डिविजनल ऑफिसर नालागढ़ लगाया
8 HPAS की लिस्ट…
विवेक चंदेल को टेक्निकल एजुकेशन, सुंदरनगर, मंडी का डायरेक्टर लगाया
शुभ करण सिंह को ऐलिमेंटरी एजुकेशन, शिमला का डायरेक्टर लगाया
सुनिता कप्टा को फूड कमीश्न, हिमाचल का सेक्रेटरी लगाया, साथ ही इनके पास एडिशनल चार्ज भी रहेगा
संदीप सूद को AC टू DC कांगड़ा लगाया
जगन ठाकुर को सब डिविजनल ऑफिसर, ज्वाली कांगड़ा लगाया
अनुपम कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर, संगडाह सिरमौर लगाया
निरज कुमारी चंदला को जॉइंट डायरेक्टर(IT, विभाग) लगाया
सलीम आजम को RTO, कुल्लू लगाया
साथ ही 3 HPAS अधिकारियों के तबादलों के आदेश रद्द कर दिए गए हैं। इनमें विकास शर्मा, अरुण कुमार औऱ विकास जम्बाल का नाम शामिल है जिनके ट्रांसफर के आदेश 25 जुलाई को जारी हुए थे। अब ये केंसल कर दिए गए हैं।