Mandi-Kullu road accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी-कुल्लू हाईवे पर शनिवार रात हुए एक बड़े हादसे में ट्रक और टाटा सूमो के बीच टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती किया गया है।
घटना औट टनल के पास की है। शिकायतकर्ता प्रेम चंद निवासी शारीडग मौहल, जिला कुल्लू ने पुलिस को बताया कि वह और उसका परिवार टाटा सूमो में मंडी से कुल्लू की ओर जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में प्रेम चंद, उनकी माता बालदासी, बुआ खीमदासी, बहन बिमला और सूमो चालक मुनीष घायल हुए हैं।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रेम चंद की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ट्रक चालक की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।