➤ नेहरण पुखर में रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई
➤ ब्रेक और स्टीयरिंग फेल, घंटों जाम में फंसे लोग
➤ स्थानीय लोगों और ब्राह्मण सभा ने जताई प्रशासन से नाराजगी
Brijeshwar Saki, देहरा
नेहरण पुखर चौक, देहरा (जिला कांगड़ा) में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब हरियाणा रोडवेज की गुरुग्राम से पंचरुखी जा रही बस अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे का कारण बस की ब्रेक और स्टीयरिंग का फेल हो जाना बताया गया है। दुर्घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, और गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
हालांकि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन बस सड़क के मध्य में अटक गई, जिससे करीब पांच घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह जाम रहा। नेहरण पुखर चौक, जो कि इस क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम चौराहा है, वहां सुबह 10 बजे तक भी बस को हटाया नहीं जा सका। इससे स्कूली बच्चे, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, और आम राहगीर जाम में बुरी तरह फंसे रहे।
घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और वाहन चालकों ने प्रशासन की लापरवाही पर गहरा आक्रोश जताया। उनका कहना है कि इस चौक पर लगातार जाम और दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन स्थायी समाधान या ट्रैफिक नियंत्रण की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।
ब्राह्मण सभा देहरा के चेयरमैन मनोज भारद्वाज ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “क्या प्रशासन किसी बड़ी जनहानि का इंतजार कर रहा है? नेहरण पुखर चौक पर रोज़ हजारों वाहन गुजरते हैं, यह स्थान अब ब्लाइंड स्पॉट बन चुका है। फिर भी न क्रेन है, न ट्रैफिक पुलिस। अगर उस समय कोई स्कूल बस सामने होती तो क्या होता?”
उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी और स्थायी पुलिस तैनाती की मांग करते हुए कहा कि यह हादसा प्रशासनिक सुस्ती की पोल खोलता है। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, और पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में मौजूद यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया था, लेकिन चालक की सतर्कता और ईश्वर की कृपा से एक बड़ा हादसा टल गया।
यह उल्लेखनीय है कि नेहरण पुखर चौक अक्सर अव्यवस्थित ट्रैफिक और जाम के लिए बदनाम रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस और स्थायी उपाय नहीं किए गए हैं।



