Follow Us:

चुनावी आहट पर बड़ा फेरबदल, 47 तहसीलदार ट्रांसफर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राजस्व महकमे के प्रदेश भर में लगे 47 तहसीलदारों को सरकार ने तबदील कर दिया है। चुनाव से पहले सरकार का यह पहला बड़ा विभागीय फेरबदल है, जिसका इंतजार पिछले दो माह से किया जा रहा था।  राजस्व विभाग ने चुनाव आयोग से इन तबादलों से पहले अनुमति मांगी थी, जिसमें समय लग गया। इन्हें मंगलवार तक नई जगह ज्वाइनिंग करने को कहा गया है। ट्रांसफर किए गए तहसीलदारों को ज्वाइनिंग के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा विभाग ने सोमवार को 10 नायब तहसीलदारों को पदोन्नत कर नए स्थान पर पोस्टिंग दी है।

इन्हें मिली पदोन्नति प्रमोशन:-

राजस्व महकमे ने 10 नायब तहसीलदारों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। पदोन्नति के बाद देवपाल को नादौन, रविंद्र सिंह को कुमारसैन, बलदेव चंद को डल्हौजी, जीवन कुमार को भरमौर, दुर्गादास को जयसिंहपुर, विजय कुमार को कांगड़ा, शालिनी को जोगिंद्रनगर, जगदीश चंद को लाहौल, प्रकाश चंद को पद्दर और ओमप्रकाश मेहता को चच्योट में ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव राजस्व तरुणश्रीधर ने मंगलवार तक इन्हें ज्वाइनिंग देने को कहा है।