-
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी
-
आरोपी सुलेमान के खिलाफ पांवटा साहिब थाने में 27 मई को दर्ज हुआ था केस
-
पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश, रिमांड की मांग
सिरमौर, देवेंद्र वर्मा/राबिन: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट डालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी सिरमौर जिले के पांवटा साहिब थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां 27 मई को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी युवक की पहचान सुलेमान निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो पांवटा साहिब में सब्जी विक्रेता के रूप में कार्य करता था। उसने प्रधानमंत्री पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ-साथ पाकिस्तान के समर्थन में भी पोस्ट डाली थी, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। बीती रात पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने जानकारी दी कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने आगामी अन्वेषण के लिए रिमांड की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कानून सख्त है, और देश विरोधी बयानबाजी या पोस्ट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर की गई कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि अब सीधी कानूनी कार्रवाई की श्रेणी में आएगी।