शिमला में पानी के लिए आत्मदाह की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आत्मदाह की धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम हरिचंद गुप्ता है और वह संजौली वार्ड का रहने वाला है। वीरवार को गुप्ता ने पानी नहीं मिलने की सूरत में आत्मदाह की धमकी दी थी।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हरिचंद गुप्ता ने कहा था कि अगर शुक्रवार 4 बजे तक पानी नहीं मिला तो वह 8 बजे आत्महत्या कर लेगा। गुप्ता का कहना है कि उसके घर पिछले 16 दिनों से पानी नहीं आया है।
पानी की वजह से महिला की मौत
शिमला में पानी की मारामारी इस कदर है कि एक महिला को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। ढली थाना के अंतर्गत पानी भरते समय पांव फिसलने से एक महिला की मौत की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ढली में रीता शर्मा पानी की पाइप जोड़ रही थी कि अचानक उसका पांव फिसल गया। महिला को आईजीएमसी अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रीता शर्मा नाम की महिला की उम्र 39 वर्ष बताई जा रही है।