Follow Us:

होटल मैनेजर की मौत मामले में परिजनों ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, मांगी सीबीआई जांच , प्रदर्शन की चेताया

|

Banikhet hotel manager death: बनीखेत के निजी होटल में मैनेजर राजेंद्र कुमार की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वीरवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचे परिजनों ने बारगाह स्थित एसपी कार्यालय का भी रुख किया, हालांकि उनकी एसपी चंबा से मुलाकात नहीं हो पाई।

राजेंद्र कुमार के भांजे रोहित ने आरोप लगाया कि 31 दिसंबर की रात उनके मामा को घर से फोन कर बुलाया गया था। होटल के एक कर्मचारी की सूचना पर पुलिस कर्मी भी वहां पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में जहां 4 पुलिसकर्मी दिख रहे हैं, वहीं सिर्फ 2 के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। परिजनों ने सभी पुलिस कर्मियों और होटल कर्मचारियों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की जांच की मांग की है।

राजेंद्र के भाइयों अशोक और उत्तम का कहना है कि यह घटना हत्या का मामला है। होटल कर्मचारी ने बार-बार परिजनों को भ्रामक जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजेंद्र की मौत पुलिस कर्मियों और होटल कर्मचारियों की आपसी झड़प में हुई। परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि जब तक सटीक जांच नहीं होती, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस या प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इससे पुलिस की भूमिका पर संदेह बढ़ गया है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार और प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।