Follow Us:

मनाली-सरचू-लेह सड़क अगले साल मई तक बंद

|

Manali-Leh road closed: सामरिक महत्व की मनाली-सरचू-लेह सड़क को दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही के लिए 7 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने इस मार्ग को 18 मई को यातायात के लिए बहाल किया था, लेकिन अब यह अगले साल मई तक बंद रहेगा। पर्यटक अब मई 2025 में ही इस मार्ग पर सफर कर पाएंगे और बर्फीली वादियों के दीदार कर सकेंगे।

इसके अलावा, दारचा-शिंकुला-जांस्कर सड़क पर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने माइनस तापमान और अत्यधिक ठंड के कारण यह कदम उठाया है, क्योंकि बर्फ जमने और खराब मौसम की वजह से फंसे हुए लोगों को बचाने में मुश्किलें आ सकती हैं। उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि 16,580 फुट ऊंचे शिंकुला दर्रे पर भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, साल 2023 में यह सड़क 20 नवंबर को बंद की गई थी। इस बार खराब मौसम और बढ़ती बर्फबारी को देखते हुए दारचा-सरचू और दारचा-शिंकुला मार्ग पर यातायात पूरी तरह रोकने का फैसला लिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इन सड़कों पर अब 2025 की गर्मियों तक किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलाए जा सकेंगे।