सैलानियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल रोहतांग ने पूरी तरह बर्फ की चादर ओढ़ ली है। शनिवार को सुबह से हो रही बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग सहति मनाली-काजा मार्ग बंद हो गया। यहां से अब वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है। वहीं, साढ़े 15 हजार फुट ऊंचे बारालाचा सहित कुंजम दर्रे में भी आधा फुट तक बर्फबारी हुई है।
मनाली से लेह जा रहे वाहन भरतपुर सिटी से वापस दारचा लौट आए हैं जबकि लेह से मनाली आ रहे वाहन सरचू में ही रुक गए हैं। हालांकि, मनाली-केलांग समेत मनाली-पांगी-किलाड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है।
बर्फबारी की बात करें तो रोहतांग दर्रे सहित हामटा, हनुमान टीबा, इंद्र किला, धुंधी जोत, मकरवेद, शिकरवेद, भृगु व दशोहर की पहाडिय़ों और चंद्रखणी जोत सहित सभी ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है।