Follow Us:

अब दारचा से आगे जा सकेंगे पर्यटक, दोपहर 1 बजे से पहले होगी आवाजाही

पी चंद |

लाहौल स्पीति: अब मनाली- लेह सड़क (NH-003) में दारचा से आगे भी टूरिस्ट जा सकेंगे. हालांकि दिन में 1 बजे से पहले यह आवाजाही होगी. लेह-मनाली मार्ग पर ट्रकों को प्रत्यावर्ती ( एक दिन छोड़ कर ) जाने की अनुमति होगी.

आज सोमवार को ट्रकों को जाने की अनुमति नहीं है. वहीं कोकसर से आगे ग्राम्फू तक काजा रोड पर हल्के वाहनों ( बस ट्रक के अलावा ) और दो पहिया वाहनों को जाने की अनुमति लाहौल स्पीति प्रशासन ने दी है. उधर दारचा शिंकला पास जाने वाला मार्ग भी बहाल कर दिया गया है. यहां से भी टूरिस्ट के छोटे वाहन जांस्कर वैली की तरफ जा सकते हैं. पांगी सड़क ( SH-26 ) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुली है.