Follow Us:

वाहनों की आवाजाही के लिए मनाली-लेह मार्ग बहाल

समाचार फर्स्ट |

पिछले 24 घंटों से बंद पड़ा मनाली-लेह मार्ग वाहनों के लिए बहाल हो गया है। लाहौल के मूलिंग गांव के सामने लैंडस्लाइडिंग से BRO और वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ गई थीं। बता दें कि सड़क मार्ग में भारी-भरकम चट्टानें और मलबा गिरने से BRO को बहाली में समय लगा है। BRO ने 24 घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद मार्ग को बहाल किया है। वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है लेकिन मलबे के गिरने का क्रम जारी है जिससे राहगीरों सहित सैलानियों की दिक्कतें पेश आ रही हैं।

150 से ज्यादा वाहनों के थमे थे पहिए:

गौरतलब है कि सड़क मार्ग बंद हो जाने के कारण सेना के 50 के करीब  वाहन भी फंस गए थे जबकि 150 से अधिक पर्यटक वाहनों के पहिए भी थम गए थे। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने खतरे को देखते हुए मनाली से आने वाले वाहनों को गुलाबा में ही रुकवा दिया था ताकि कोई हादसा न हो सके। DC लाहौल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने बताया कि सड़क बहाल हो गई है तथा वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है।