मनाली के होनहार शिवा छठी बार शीतकालीन ओलिंपिक के लिए चयनित हुए हैं। ल्यूज गेम में एशियन चैंपियन रह चुके महान खिलाड़ी शिवा 5 बार ओलिंपिक खेल चुके हैं और इस समय 6वीं बार वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
16 साल की उम्र से ल्यूज खेल में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे शिवा अभी भी एशिया में प्यूज रफतार को लेकर अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। शुरूआती दिनों में माता पिता की मदद से इस खेल में इनाम कमाने वाले शिवा केशवन की मदद को अब केंद्र सरकार सहित प्राइवेट कंपनियां आगे आई है।
पिछले साल दिसंबर में जापान के नगाओ में एशियाई ल्यूज चैंनियनशिप में अपना दबदबा बनाए रखा और 130 किमी प्रति घंटे की रफतार से पहले स्थान पर रहते हुए सोने पर कब्जा कर लिया था। शिवा केशवन ने फोन पर बताया कि आस्ट्रिया के इंसब्रुक में हुई विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, साथ ही विश्व सर्किट स्पर्धाओं में हिसा लिया और बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2018 में कोरिया में होने वाली शीतकालीन ओलंपिक क्वालिफिकेशन प्रकिया में जगह बनाई।
उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहली बार केंद्र सरकार ने ल्यूज गेम को महत्व दिया है और पहली बार मदद का भी आश्वासन दिया है। उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भी उनकी इस प्रतिभा को समझेगी और आगे बढने को मदद देगी।