मंडी जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 2 हजार पार कर गई है। वहीं नेरचौक मैडीकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां अब तक मंडी जिला के 28 मामलों सहित कुल 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वीरवार देर रात और शुक्रवार सुबह कॉलेज के कोविड अस्पताल में उपचाराधीन बिलासपुर और कुल्लू जिले के दो लोगों की मौत हो गई।
बिलासपुर के मृतक का शनिवार को डडौर में सुकेती खड्ड किनारे अंतिम संस्कार होगा। कुल्लू के मृतक का शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। बिलासपुर जिले के सोसारी का रहने वाला 58 वर्षीय रामकृष्ण 28 सितंबर को मैडीकल कॉलेज में भर्ती हुआ था। कोरोना संक्रमित होने के साथ उसे उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। सांस लेने में दिक्कत होने पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था। रात करीब ढाई बजे उसकी मौत हो गई।
कुल्लू के शानेन का रहने वाला 55 वर्षीय केहर ङ्क्षसह कोरोना संक्रमित था और उसे बुखार खांसी की शिकायत थी। कुल्लू से वीरवार रात नेरचौक मैडीकल कॉलेज को रेफर किया गया था। यहां उसे रात साढ़े 12 बजे भर्ती किया गया था। सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया लेकिन शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे उसकी मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को सुंदरनगर, मंडी, बल्ह व सरकाघाट में कोरोना संक्रमण के 27 मामले आए।