Follow Us:

मंडी: नेरचौक अस्पताल में 4 लोगों की कोरोना से मौत, पोते की मैंहदी के दिन चल बसी दादी

बीरबल शर्मा |

नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल में बुधवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जगतसुख मनाली निवासी 71 वर्षीय व्यक्ति को 17 नवम्बर को ही भर्ती किया गया था। लेकिन बुधवार सुबह उसने यहां कोविड वार्ड में प्राण त्याग दिए। वहीं नेरचौक के ही 85 वर्षीय व्यक्ति को भी यहां 16 नवम्बर को पॉजिटिव आने के बाद भर्ती किया गया था लेकिन बुधवार सुबह उसने भी प्राण त्याग दिए। इसके अलावा कुल्लू के साढ़ाबाई निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है जिसे 16 नवम्बर को यहां लाया गया था। 

मंडी शहर के साथ लगते शिला कीपड निवासी 78 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। उक्त महिला को बीती देर रात नेरचौक मेडिकल कॉलेज में लाया गया था। वैंटिलेटर पर रखने के 12 घंटे बाद उसने दम तोड़। महिला के मंडी स्थित आवास पर उस वक्त उनके पोते के हाथों मैंहदी लगाई जा रही थी और वीरवार को यहां घर से पड़ोस में ही बारात जानी तय थी। इस बीच बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और रात को ही उन्हें उठाकर नेरचौक पहुंचाया गया लेकिन वहां महिला ने प्राण त्याग दिए। अब घर में एक तरफ शादी तय है और दूसरी तरफ बुजुर्ग महिला का दाह संस्कार नेरचौक में करने की तैयारी चल रही है। 

बताया जा रहा है कि इस परिवार में पहले ही कुछ लोग पाजिटिव आ गए थे और अब ठीक भी हुए लेकिन इस बीच बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और रिपोर्ट मरने के बाद पाजिटिव आई जिससे यहां खुशियां मातम में बदल गई है। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवानंद चौहान ने कहा कि अभी भी कई मरीज नेरचौक में सीरियस हैं। हमारी टीम उन्हें वैंटिलेटर सपोर्ट पर रखे हुए है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा अब 100 पहुंच गया है। बता दें कि मंडी जिला में अब तक 61 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।