Follow Us:

मंडी: पड्डल मैदान में शुरू हुई 49वीं ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रतियोगिता, 8 टीमें ले रही हैं भाग

बीरबल शर्मा |

49 वीं अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रतियोगिता मंगलवार को मंडी के शहीद किश्न चंद ठाकुर मैमोरियल पड्डल मैदान में शुरू हुई। अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इससे पहले अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रतियोगिता के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी देव मित्र तिवारी जिनका हाल ही में निधन हुआ है को दो मिंट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस खेल प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें टॉईअम्फ एफसी हिमाचल, तमिलनाडू पुलिस, आरबीआई मुंबई , परम एफसी जम्मू, वाईएफसी महिलपुर, बीकानेर राजस्थान और डीएफए कांगड़ा की टीम शामिल हैं।

उद्घाटन मैच डीएफए कांगड़ा और बीकानेर एफसी राजस्थान के बीच हुआ। ये मैचा काफी संघर्षपूर्ण रहा। मध्यांतर तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई। मध्यांतर के बाद खेल के 79 मिंट में बीकानेर एफसी राजस्थान के आकाश ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बनी रही।