सत्तारूढ़ दल भाजपा की विचाराधारा वाले छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को मंडी में सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यही नहीं सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झंडे थामे वल्लभ कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार मुर्दाबाद और प्रदेश सरकार होश में आओ जैसे कई तीखे नारे लगाते हुए माहौल को पूरी तरह से गर्म कर दिया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में यह विरोध प्रदर्शन किया।
परिषद का आरोप है कि सरकार ने मंडी कलस्टर यूनिवर्सिटी को पूरे विश्वविद्यालय का दर्जा देने की बात कही थी। पूरा दर्जा देना तो दूर कलस्टर यूनिवर्सिटी के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को भी पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही है। विद्यार्थियों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। यह खिलवाड़ 2018 से जारी है। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में परिषद सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर देगी।