एक नवंबर से मंडी के पड्डल मैदान में होने वाली थल सेना भर्ती रैली के लिए आवेदन करने वाले कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पिति जिले के युवाओं के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने सभी आवेदकों से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इनके प्रिंट लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी आवेदक के एडमिट कार्ड का प्रिंट नहीं निकल रहा है तो वे तुरंत अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क करें।
कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि इस बार सैनिक सामान्य डयूटी के पदों के लिए तीनों जिलों से 12013 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। सैनिक लिपिक व स्टोरकीपर के लिए 921 और फार्मा के पद के लिए 700 युवाओं का पंजीकरण हुआ है। कर्नल ने बताया कि एक नवंबर को कुल्लू जिले की सभी तहसीलों और मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के युवाओं की सैनिक सामान्य डयूटी और लिपिक-स्टोरकीपर के पदों के लिए भर्ती होगी।
2 नवंबर को मंडी जिले की सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर और बल्ह के युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया है। 3 नवंबर को लाहौल-स्पिति जिले की सभी तहसीलों और मंडी जिले की लड़भड़ोल, संधोल, धर्मपुर, कोटली, बलद्वाड़ा, औट, बालीचैकी, थुनाग, करसोग और निहरी के युवा भर्ती होंगे। 4 नवंबर को मंडी, पधर, भदरौता, और चच्योट तहसील के युवाओं को बुलाया गया है। इसी दिन सिपाही फार्मा के पदों के लिए हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के युवा भर्ती किए जाएंगे।