Follow Us:

मंडी: सेना भर्ती का लिखित परिणाम घोषित, 1236 युवाओं का हुआ चयन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

थल सेना में भर्ती के लिए 19 जनवरी को वल्लभ कालेज मंडी में ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1615 युवाओं ने भाग लिया था। इनमें से सैनिक जनरल डयूटी के पदों के लिए 1236 और सैनिक फार्मा के लिए एक युवा पास हुआ है। युवा अपना परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी की बेवसाइट पर भी देख सकते हैंठ

उन्होंने बताया कि सैनिक फार्मा पद के लिए पास हुए उम्मीदवारों को आठ दिन के भीतर अपने मूल दस्तावेज सेना भर्ती कार्यालय मंडी में जमा करवाने होंगे, जबकि सैनिक जनरल डयूटी के उम्मीदवारों के लिए उनके रोल नंबरों के अनुसार अलग-अलग तिथियां तय की गई हैं। रोल नंबर 1000 से 1200 तक के युवा अपने मूल दस्तावेज जमा करवाने के लिए 18 फरवरी को सुबह 8 बजे मंडी स्थित सेना भर्ती कार्यालय में पहुंचें। इसी प्रकार 19 फरवरी को रोल नंबर 1201 से 1400 तक, 20 फरवरी को 1401 से 1600 तक, 21 फरवरी को रोल नंबर 1601 से 1800 तक, 22 फरवरी को 1801 से 2000 तक, 24 फरवरी को 2001 से 2200, 25 फरवरी को 2201 से 2400 और 26 फरवरी को रोल नंबर 2401 से 2502 तक के उम्मीदवारों के मूल दस्तावेज लिए जाएंगे।

निदेशक ने बताया कि सैनिक जनरल डयूटी के उम्मीदवारों को अपने साथ दसवीं की अंक तालिका, ऑनलाइन बोनाफाइड सर्टिफिकेट, तहसीलदार द्वारा जारी ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र और ऑनलाइन अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की दो-दो फोटो प्रतियां लानी होंगी। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड से सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की वैरीफिकेशन के लिए शिक्षा बोर्ड के सचिव के नाम 600 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी लाना होगा। निदेशक ने बताया कि सैनिक जनरल डयूटी के उम्मीदवारों को 10 मार्च से 30 मार्च तक थल सेना के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों को भेज दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय मंडी में संपर्क किया जा सकता है।