Follow Us:

मंडी: PWD विभाग की लापरवाही से 2 घंटे तक नाली में फंसा रहा अवारा बैल, लोगों ने किया रेस्क्यू

सचिन शर्मा |

लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर द्वारा पिछले कई दिनों से चंडीगढ़-मनाली हाईवे के साथ पानी की निकासी के लिए गहरी नालियां बनाई हैं। लेकिन विभाग इन नालियों को ढकना भूल गया है जो अकसर किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रही हैं। इन खुली पड़ी हुई नालियों के कारण शुक्रवार देर रात चंडीगढ़-मनाली सड़क मार्ग पर जल भवन के समीप एक आवारा बैल अचानक फिसलने के कारण इस नाली में गिर गया और लगभग 2 घंटे फंसा रहा। जिसे बीबीएमबी फायर ब्रिगेड के कर्मचारी किशोर शर्मा, राजकुमार, चालक सोहन लाल सहित स्थानीय युवाओं की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

नाली में फंसे हुए इस बैल को सबसे पहले स्थानीय निवासी नागेंद्र शर्मा द्वारा देखा गया और बाहर निकालने को लेकर अन्य लोगों को सूचना दी गई। इस पर स्थानीय युवकों द्वारा नाली में फंसे हुए बैल को निकालने के लिए कई प्रयास किए गए। लेकिन बैल का शरीर बड़ा होने के कारण वह नाली में बुरी तरह फंसा रहा। इस पर स्थानीय युवक दिशांत सैनी द्वारा बीबीएमबी फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई। इस पर बीबीएमबी फायर स्टेशन के कर्मचारी किशोर शर्मा, राजकुमार व चालक सोहन लाल ने मौकै पर आकर मोर्चा संभाला। बीबीएमबी कर्मचारियों और स्थानीय युवकों द्वारा नाली में फंसे हुए बैल को रस्सी डालकर काफी मशक्कत करने के बाद बाहर सकुशल निकाला गया।

(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)

वहीं, इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों और युवकों ने लोक निर्माण विभाग की इस प्रकार की बड़ी लापरवाही के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि बेशक विभाग ने सड़क मार्ग के किनारे नालियां तो बना दी है, लेकिन उन्हें ऊपर से ढकना ही भूल गया है। उन्होंने कहा कि इन खुली हुई नालियों के कारण कभी भी इनकी चपेट में कोई बच्चा और बुजुर्ग आकर गंभीर रूप से घायल हो सकता है। लोगों ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से इन खुली पड़ी हुई नालियों को अतिशीघ्र ढकने की मांग की है।