मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के बिन्द्रावणी में पुरातत्व चेतना संघ द्वारा पुनर्स्थापित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी परिसर का शुभारंभ किया और गैलरी में स्थापित छायाचित्रों का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रसिद्ध छायाकार बीरवल शर्मा फोटोग्राफी में अपने जनून के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने छायाचित्रों के बेहतरीन संग्रह के माध्यम से प्रदेश के इतिहास, संस्कृति तथा पर्यटन को विभिन्न राज्यों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इस फोटो गैलरी द्वारा विशेष रूप से पर्यटकों को एक ही स्थान पर समूचे प्रदेश के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है।
पुरातत्व चेतना संघ के अध्यक्ष व छायाकार बीरवल शर्मा ने बताया कि पुनर्स्थापित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी में पहले से ज्यादा सूचनावर्धक और ज्ञानवर्धक छायाचित्रों को नवीनतम तकनीक के साथ प्रस्तुत किया गया है। गैलरी में जिला मंडी के शताब्दी पूर्व छायाचित्रों के संग्रह से मंडी कॉलम को बेहद रोचक बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘अदभुत मंडी फोटो बुक’ का लोकार्पण भी किया। पुरातत्व चेतना संघ के अध्यक्ष एवं छायाकार बीरबल शर्मा ने मुख्यमंत्री को ‘वाह हिमाचल’ संस्करण भेंट किया तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में 5100 रुपये की राशि भेंट की ।