Follow Us:

मंडी : मकान के बदले मकान, जमीन के बदले जमीन की मांग को लेकर प्रदर्शन

डेस्क |

पन्ना लाल रक्षा मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कपूर की अध्यक्षता में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों व प्रभावित लोगों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को मंडी के सेरी मंच से डी.सी. कार्यालय तक रैली निकाली।
इसके बाद मकान के बदले मकान और जमीन के बदले जमीन की मांग को लेकर ए.डी.सी. मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा। पन्ना लाल रक्षा मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कपूर ने कहा कि आपदा के चलते पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी जानमाल का काफी नुक्सान हुआ है
और लोगों को अभी भी उचित सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया नहीं करवाई गई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की मांगों को प्रदेश सरकार जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि आपदा प्रभावितों को राहत मिल सके। वहीं मांथला पंचायत से आई स्थानीय महिला ने बताया कि उनका मकान बारिश के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और वह अपने परिवार सहित पंचायत भवन में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजने व लाने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।