Follow Us:

मंडी: 5वें दिन भी जारी रहा स्कूली छात्रों का आंदोलन, शहर में निकाली रोष रैली

बीरबल शर्मा |

मंडी शहर के 160 पुराने बिजयी जमा दो स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी स्कूल के साथ लगते पुराने प्राइमरी स्कूल यू ब्लॉक को तोड़कर उसकी जगह पर बनाए जा रहे बहुमंजिला शापिंग कांपलेक्स और पार्किंग की आड़ में स्कूल के खेल मैदान और अन्य सुविधाओं को खत्म करने के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखा। कक्षाओं का बहिष्कार करके इन छात्रों ने फिर से अपने हाथों में तख्तियां लेकर शहर में रोष रैली निकाली।

कड़कती धूप में ये छात्र, जयराम जी स्कूल आओ आकर हमारा स्कूल बचाओ, जैसे नारे लगाते हुए पूरे शहर में घूमे और उसके बाद स्कूल परिसर में जाकर बैठ गए। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया और आंदोलन खत्म करके पढ़ाई शुरू करने की मांग जारी रखी। यह भी कहा कि जब तक उनका खेल मैदान औऱ अन्य सुविधाएं सुरक्षित नहीं हो जाती वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इसी बीच शहर की सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं से भी इन छात्रों ने सहयोग मांगकर इस आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है ताकि अपनी धरोहर और स्कूल को बचाया जा सके।