Follow Us:

मंडी के डॉ. सेन बने इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट

बीरबल शर्मा |

मंडी जिले के सुंदरनगर से संबंधित पीजीआई के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रमेश सेन को इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन का प्रेसिडेंट चुना गया है। डॉ. सेन वर्तमान में मैक्स हॉस्पिटल, मोहाली में आर्थोपेडिक्स के सीनियर डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं।

डॉ. सेन 2014 में पीजीआई से प्रोफेसर के तौर पर रिटायर्ड हुए थे। अपने 35 साल से अधिक के अपने कैरियर के दौरान उन्होंने 20 बुक चैप्टर और लगभग 250 रिसर्च पेपर लिखे हैं। उन्होंने 500 से अधिक गेस्ट लेक्चर दिए हैं और उनके नाम से पांच रिसर्च पेटेंट भी हैं। डॉ सेन को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में विशेषज्ञता प्राप्त है, जिसमें रिवीजन आर्थोप्लास्टी सर्जरी से निपटने का लंबा अनुभव शामिल है। वह इससे पहले इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की रिसर्च कमेटी के चेयरमैन, नॉर्थ ज़ोन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ पेल्वी-एसिटेबुलर सर्जन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।